Image not Found

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उत्तराखंड

Image not Found


भारतीय सेना ने सदैव राष्ट्र की अखंडता एवं सम्प्रभुता बनाए रखने के लिये अनुकरणीय साहस और देशभक्ति का प्रदर्शन किया है। उत्तराखण्ड में कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत भाग सैनिकों, पूर्व सैनिकों एंव उनके आश्रितों का है। अतः हमारा प्रथम कर्तव्य है कि देश की सीमाओं की रक्षा तथा देश की संप्रभुता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिक सपूतों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के मान-सम्मान एवं कल्याणार्थ सदैव तत्पर रहें। उत्तराखण्ड में सैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याणार्थ अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देने तथा सेवाओं को ऑनलाईन उपलब्ध कराने हेतु इस पोर्टल के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है। किसी भी सुविधा की विस्तृत जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से मार्गदर्शन सुझावित है। ।

पूर्व सैनिकों/सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों को देय आर्थिक सहायता।

राज्य सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं

केन्द्र सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं

सैनिक पुर्नवास संस्था द्वारा अनुमन्य सुविधाएं

ऑनलाइन सेवाओं की सूची


सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के परिवार जनो के जीवन को सुगम बनाने हेतु प्रतिबद्ध है और निरतंर इस प्रयास में नए नए तरीको से सामने आता है | सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास संस्था ने अपने प्रयासों को और बेहतर बनाते हुए कुछ सेवाओं को ऑनलाइन किया है जिससे की इन सेवाओं का लाभ घर बैठे ही अभ्यर्थी उठा सकता है | जिसके अंतर्गत तीन सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है जो की इस प्रकार है :-

ऑनलाइन सेवाओं की सूची

ट्रैक एप्लीकेशन


सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास संस्था ऑनलाइन सेवाओं की सुविधा मुहैया करवाने के साथ एक और सेवा प्रदान करता है "ट्रैक एप्लीकेशन" जिससे द्वारा अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की स्थिति जान सकते है | इस सेवा के द्वारा अभ्यर्थी को यह मालूम चल सकता है की उसका आवेदन पत्र की वास्तविक स्थिति क्या है,अग़र विलंब है तो किन कारणों से है

सम्पर्क


जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के पता एवं दूरभाष नंबर

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय अल्मोडा , दूरभाष नंबर : 05962-232210 Email : zskalmora-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बागेश्वर , दूरभाष नंबर : 05963-221751 Email : zskbageshwar-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय चमोली , दूरभाष नंबर : 01372-251481 Email : zskchamoli-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय चम्पावत , दूरभाष नंबर : 05965-230883 Email : zskchampawat-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून , दूरभाष नंबर : 0135-2626091 Email : zskdehradun-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार , दूरभाष नंबर : 01334-250082 Email : zskharidwar-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हल्द्धानी , दूरभाष नंबर : 05946-297345 Email : zsknanital-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैन्सडौन , दूरभाष नंबर : 01386-263149 Email : zsklansdowne-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पौडी , दूरभाष नंबर : 01368-223399 Email : zskpauri-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पिथौरागढ , दूरभाष नंबर : 05964-226771 Email : zskpithoragarh-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय रुद्रप्रयाग , दूरभाष नंबर : 01364-233584 Email : zskrudraprayag-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय टिहरी , दूरभाष नंबर : 01376-234145 Email : zsktehri-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय उधमसिंहनगर , दूरभाष नंबर : 05944-250331 Email : zskusnagar-uk@gov.in

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय उत्तरकाशी , दूरभाष नंबर : 01374-222191Email : zskuttarkashi-uk@gov.in

निदेशालय दूरभाष नंबर 0135-2741481 Email : dir-soldierwel-uk@nic.in