सेवा वर्ग (Service Category): -
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार की आरटीपीएस सेवा (RTPS Service of General Administration Department, Bihar)

पात्रता : -
1. बिहार के नागरिक
2. ST, SC, EBS, BC, या OBC आरक्षण श्रेणी में नहीं आना
3. कुल पारिवारिक आय वित्तीय वर्ष में ₹ 8 लाख से कम
4. निम्नलिखित में से कोई भी संपत्ति नहीं होना: -
(i) 5 (पाँच) एकड़ कृषि योग्य भूमि अथवा इससे ऊपर
(ii) एक हजार वर्ग फीट अथवा इससे अधिक क्षेत्रफल का आवासीय फ्लैट
(iii) अधिसूचित नगरपालिका के अन्तर्गत 100 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय भूखण्ड
(iv) अधिसूचित नगरपालिका से इतर 200 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय भूखण्ड

Entitlement: -
1.Citizen of Bihar
2. Not belong to ST, SC, EBS, BC, or OBC reservation category
3. Family income less than ₹8 lakhs
4. Not posses any asset out of the listed below: -
(i) 5 acres of agricultural land or above
(ii) Residential flat of 1000 sq. ft. or above
(iii) Residential plot of 100 sq. yards or above in notifies municipalities
(iv) Residential plot of 200 sq. yards or above in areas other than the notified municipalities

निर्दिष्ट लोकसेवक का विवरण (Details of Designated Officer): -
सेवा (e-Service) निर्दिष्ट लोकसेवक (Designated Public Servant)
(कार्यदिवस / Working Days)
अंचलाधिकारी स्तर पर
(Circle Officer level)
अंचलाधिकारी (Circle Officer)
(10)
अनुमंडलाधिकारी स्तर पर
(Sub-Divisional Officer level)
अनुमंडलाधिकारी या अनुमंडलाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी (Sub-Divisional Officer or Officer authorized by Sub-Divisional Officer)
(10)
जिलाधिकारी स्तर पर
(District Magistrate level)
जिलाधिकारी द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी (Officer authorized by District Magistrate)
(10)